Narendra Modi

एक दूरदर्शी नेता, जो लाखों दिलों में सपने बोते हैं और उन्हें साकार करने में मदद करते हैं, श्री नरेन्द्र मोदी सेवारत मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की अविरत विकास गाथा के एक वास्तुविद् है।

17 सितम्बर 2012 को नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के लोगों की सेवा में 4000 दिन पूर्ण किए। लगातार तीन चुनावों में उनको गुजरात के लोगों का स्नेह और समर्थन मिलता रहा। वर्ष 2002 और 2007 के चुनावों में विजय के बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में फिर से एक बार श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने भारी बहुमत प्राप्त किया। भाजपा को 115 सीटें मिली और 26 दिसम्बर 2012 को मोदी ने लगातार चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

आधारभूत स्तर से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी राजनैतिक यात्रा पर मात्र एक सरसरी नजर डाली जाए तो भी एक सक्षम नेता के तौर पर उनकी छवि स्वयं स्पष्ट हो जाती है।

अगर एक नेता में नये विचार और आदर्श देखने हों तो श्री मोदी इसका सुन्दर उदाहरण हैं। सशक्त चारित्र्य, साहस, समर्पण और दूरदर्शिता से परिपूर्ण एक एक युवा किस प्रकार सृजनात्मक नेतृत्व की ऊंचाईयों पर पहुंच सकता है इसके आदर्श रोल मॉडल के तौर पर श्री मोदी उभर आये हैं। लोगों की सेवा के लिए अपार जोश, स्थिर उद्देश्य और लोगों का अपार स्नेह सार्वजनिक जीवन में किसी व्यक्ति को कम ही मिलता है जो श्री मोदी को मिला है। काफी अल्पसमय में वह एक ऐसे नेता के तौर पर उभर आये हैं जो भविष्य का निर्माण करने का सामर्थ्य रखते हैं।

Displaying 1 - 1 of 1 Books
Displaying 1 - 1 of 1 Books